शब्द -युग्म - जब दो शब्दो को जोडे के रूप में प्रयोग किया जाता है| तो वे शब्द-युग्म कहलाते है |
इन शब्दोके बीच में योजक (- ) चिहन लागाया जाता है |
* जब एक ही शब्द दो बार लिखा जाता है |
अभी- अभी जल्दी- जल्दी
छोटे- छोटे लाल- लाल
बारी - बारी धीरे- धीरे
कौन -कौन सुबह- सुबह
साथ - साथ
---------------------------------------------------------------------------------* जब दोनो शब्द विलोम शब्द होते है ।
अपना- पराया बच्चे- बूढे
ऊपर -नीचे अच्छा-बुरा
आमने- सामने दिन-रात
आगे- पीछे इधर-उधर
हार -जीत
---------------------------------------------------------------------------------
* जब दोनो शब्द का अर्थ एक सा होता है ।
शोर-गुल लडते- झगडते
कागज-पत्र धन- दौलत
खेल-कूद पालन-पोषण
जान- पहचान रुखा- सुखा
हंसी- खुशी कायदे- कानून
---------------------------------------------------------------------------------
* जब दूसरे शब्द का कोई अर्थ नही होता|
अता- पता खाना-वाना
नहाना- वहाना अलग- धलग
चटक -मटक पूछ-ताछ
उथल- पुथल मार - धाड
ऊट- पटांग लूट- पाट
---------------------------------------------------------------------------------