सुस्वागतम् MY SCHOOL या ब्लॉगवर आपले सहर्ष स्वागत आहे.

लिंग -हिंदी


विषय – हिंदी

घटक- लिंग

------------------------------------------------------------------------------------------------

·       पुरुष या स्त्री जाति का बोध करानेवाले शब्द को लिंग कहते है |


·       हिंदी भाषा में लिंग के दो प्रकार है-

·       पुल्लिंग- जो संज्ञा शब्द पुरुष जाति का बोध कराता है ,उसे पुल्लिंग कहते है|

·       जैसे- मोर, घोडा,पुत्र ,लडका आदि |

·       स्त्रीलिंग- जो संज्ञा शब्द स्त्री जाति का बोध कराता है ,उसे स्त्रीलिंग कहते है|

·       जैसे- मोरनी, घोडी, पुत्री, लडकी आदि |

-----------------------------------------------------------------------------------------

पुल्लिंग
स्त्रीलिंग
पुल्लिंग
स्त्रीलिंग
छात्र
छात्रा
अनुज
अनुजा
सुत
सुता
पुत्र
पुत्री
कबूतर
कबूतरी
दादा
दादी
नाना
नानी
मौसा
मौसी
लडका
लडकी
शेर
शेरनी
उँट
उँटनी
भाई
बहन
राजा
रानी
ससुर
सास
पुरुष
स्त्री
बूढा
बुढिया
साँप
साँपिन
बैल
गाय
वृद्ध
वृद्धा
शिष्य
शिष्या
दास
दासी
हिरण
हिरणी
सखा
सखी
चाचा
चाची
मामा
मामी
मुर्गा
मुर्गी
बेटा
बेटी
सिंह
सिंहनी
पिता
माता
पति
पत्नी
युवक
युवती
बेटा
बहू
चूहा
चुहिया
गायक
गायिका
नाग
नागिन
भैंसा
भैंस
शिक्षक
शिक्षिका
बिलाव
बिल्ली

*कुछ महत्त्वपूर्ण शब्दो के लिंग-
पुल्लिंग-
गमला
गुड
व्यक्ति
पौधा
असर
लालच
कागज
दूध
आम
बाजार
घी
तेल
पानी




स्त्रीलिंग-
संतान
आवाज
मौत
मेज
बाल्टी
कुरसी
चीनी
पुस्तक
घास
किरण
अग्नि
पोशाक





निर्जीव शब्दो के लिंग की पहचान :वाक्य में प्रयोग की गई क्रिया अथवा विशेषण को 

देखकर लिंग की पहचान आसानी से की जा सकता है |

पुल्लिंग-.

1) मैने सेब खाया |

2) बादल गरज रहे है |

3) गिलास गिर गया |

4) चावल पक रहा है |

5) संतरा खट्टा है |

6) बडा दरवाजा बंद कर दो |

 स्त्रीलिंग-

1) तुमने जामुन खाई |

2) वर्षा हो रही है |

3) थाली गिर गई |

4) सब्जी पक रही है |

5) काली साडी माँ को दे दो |