विषय –हिंदी
व्याकरण- वचन
------------------------------------------------------------------------------------------------
शब्द के जिस रूप से संज्ञा की संख्या का बोध होता है , उसे वचन कहते
है |
वचन के प्रकार
1) एकवचन- किसी एक व्यक्ति , वस्तू, या स्थान का बोध करानेवाले शब्द
को
एकवचन कहते है |
जैसे- कलम, लडका, बिल्ली आदि |
2) अनेक व्यक्तियो, वस्तूओ या स्थानो का बोध करानेवाले शब्द को बहुवचन
कहते है
|
जैसे-कलमे, लडके , बिल्लीयाँ आदि |
------------------------------------------------------------------------------------------------
1) पुल्लिंग अ-कारांत शब्दोमें वचन बदलने पर कोई परिवर्तन नही होता |
फूल- फूल बादल – बादल
मोर – मोर मार्ग-
मार्ग
हिरन- हिरन कमल- कमल
मित्र – मित्र शेर –
शेर
दिन- दिन शिक्षक- शिक्षक
2) पुल्लिंग आ- कारांत शब्दोमे वचन बदलने पर ‘आ’ का ‘ए’ होता है |
चूहा – चूहे लडका – लडके
पौधा- पौधे कपडा- कपडे
गमला- गमले
रास्ता- रास्ते
घंटा – घंटे झंडा- झंडे
जूता – जूते बेटा - बेटे
घोडा- घोडे झूला –
झूले
3) पुल्लिंग इ- कारांत , ई- कारांत , उ- कारांत , ऊ- कारांत शब्दोके
बहुवचन रूप मे
कोई परिवर्तन नही होता |
कवि - कवि पक्षी- पक्षी
यति- यति आदमी- आदमी
ऋषि- ऋषि हाथी –
हाथी
मुनि- मुनि साथी साथी
----------------------------------------------------------------------------------------
साधु- साधु चाकू-
चाकू
पशु- पशु डाकू- डाकू
-------------------------------------------------------------------------------------------
स्त्रीलिंग शब्दो के एकवचन और बहुवचन रूप
1) स्त्रीलिंग अ- कारांत शब्दो मे वचन बदलने पर अ का ए हो जाता है |
बात – बातें किताब-
किताबें
कलम- कलमें बहन – बहनें
पुस्तक –पुस्तकें रात – रातें
2) स्त्रीलिंग आ-कारांत शब्दो मे वचन बदलने पर आ के साथ एँ जुड जाता
है |
माता - माताएँ सभा – सभाएँ
परीक्षा- परीक्षाएँ महिला- महिलाएँ
लता- लताएँ हवा- हवाएँ
3) स्त्रीलिंग इ- कारांत शब्दोमे वचन बदलने पर याँ जुड जाता है |
राशि – राशियाँ तिथि- तिथियाँ
नीति- नीतियाँ औषधि- औषधियाँ
पंक्ति- पंक्तियाँ गति- गतियाँ
4) स्त्रीलिंग ई – कारांत शब्दोमे वचन बदलने पर ई का इयाँ हो जाता है |
नदी – नदियाँ रोटी- रोटीयाँ
कली- कलियाँ
तिजोरी- तिजोरियाँ
परी- परियाँ घोडी- घोडियाँ
5) स्त्रीलिंग उ- कारांत शब्दोमे वचन बदलने पर एँ जुड जाता है |
धातु – धातुएँ ऋतु- ऋतुएँ
6 ) स्त्रीलिंग ऊ-कारांत शब्दोमे वचन बदलने पर ऊ-का उ होकर उसमें एँ
जुड जाता है|
बहू – बहुएँ
वधू – वधुएँ
गौ –गौएँ
कुछ शब्द सदैव बहुवचन में प्रयोग किए जाते है |
जैसे- बाल , दर्शन, प्राण,
हस्ताक्षर, आदि |